किउल नदी से महिला का अधजला शव बरामद, जांच जारी
- Post By Admin on May 14 2024
लखीसराय : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर स्थित गढ़ी पुल के नीचे किउल नदी से एक महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसे पोस्टमार्टम हेतु लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चर्चाएं की जा रही है। कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या किए जाने की बात कहता सुना गया। फिलहाल हत्या या आत्महत्या यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि शव को जलाए जाने की कोशिश की गई है, ऐसा भी प्रतीत हो रहा है। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव कहीं बाहर से लाकर जलाने की कोशिश की जा रही थी, या यहीं हत्या की गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।