सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, 3 गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 18 2024
सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, 3 गिरफ्तार

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना एवं उसका वीडियो वायरल करना चकिया के तीन युवकों को काफी महंगा पड़ गया. जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने हथियार लहराने एवं वीडियो वायरल करने वाले तीनों युवकों को दबोच लिया है.

इतना ही नहीं इन तीनों के निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापा मारकर एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी चकिया थाना क्षेत्र के शेखी चकिया गांव से हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में नौशाद आराम, मो इफ्तार उर्फ राजा एवं मो हाकिब शामिल हैं.

आवश्यक पुछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार तीनों को केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया. छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ चकिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार,चकिया थाने के पीएसआई क्रमश: अफजल रजा, राजकुमार राजू, साक्षी सेहा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.