वलीपुर दोहरा हत्याकांड: नामजद आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी की तलवार लटकी
- Post By Admin on Jul 07 2025

लखीसराय : वलीपुर मुखिया और उनके पुत्र की नृशंस हत्या के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में नामजद आरोपित विकास भारद्वाज और शिवम भारद्वाज को बड़ा झटका लगा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे अब दोनों आरोपितों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
इस हाई प्रोफाइल मामले में आरोपितों की ओर से वरीय अधिवक्ता शंभुशरण सिंह एवं रामविलास शर्मा ने अदालत में पक्ष रखा। उन्होंने जमानत की अपील करते हुए दलील दी कि प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था, जो न्यायिक प्रक्रिया के विरुद्ध है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय न्याय संहिता (BNSS) के प्रावधानों के उल्लंघन की भी बात कही।
अभियोजन पक्ष ने रखी मजबूत दलीलें
दूसरी ओर, अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक कुमारी बबीता ने अदालत को बताया कि आरोपितों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं और उन्हें अग्रिम जमानत देना न्याय के हित में नहीं होगा। अदालत ने अभियोजन की दलीलों को स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी।
तनावपूर्ण माहौल, पुलिस कार्यवाही के संकेत
गौरतलब है कि वलीपुर दोहरे हत्याकांड को लेकर पहले से ही इलाके में भारी तनाव और आक्रोश का माहौल है। अब जब अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है, तो पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की कार्यवाही तेज किए जाने की पूरी संभावना है। जमानत की उम्मीद लगाए बैठे आरोपितों को अदालत से निराशा मिलने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है। इस घटनाक्रम के बाद परिजनों और ग्रामीणों की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
क्या है मामला?
कुछ सप्ताह पूर्व वलीपुर पंचायत के मुखिया और उनके पुत्र की निर्मम हत्या ने जिले भर में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में विकास भारद्वाज और शिवम भारद्वाज को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।
अब देखना है कि पुलिस कब तक दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले को अंजाम तक पहुंचाती है।