मेडिकाना अस्पताल में लापरवाही से दो मरीजों की मौत

  • Post By Admin on Dec 31 2024
मेडिकाना अस्पताल में लापरवाही से दो मरीजों की मौत

समस्तीपुर : जिले के मेडिकाना अस्पताल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से एक सप्ताह के भीतर दो मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहला मामला धर्मपुर पासवान चौक, वार्ड 26 के निवासी राम पुकार पासवान का है। उनके पुत्र लक्ष्मी कुमार ने बताया कि उनके पिता को अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए मेडिकाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद उन्हें फिर दर्द शुरू हुआ जिसके बाद दोबारा ऑपरेशन किया गया। इसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा मामला शेखटोली वार्ड 22 के अधिवक्ता जटाशंकर चौधरी का है। उनके परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकाना अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 16 घंटे तक उनका इलाज किया। इसके बावजूद उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी जान गई। परिजनों के आरोपों के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, मामले में अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।