किऊल स्टेशन से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, तीन स्मार्टफोन बरामद

  • Post By Admin on Apr 12 2025
किऊल स्टेशन से दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, तीन स्मार्टफोन बरामद

लखीसराय : यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन 'यात्री सुरक्षा' के तहत आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में शनिवार को दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों युवक प्लेटफार्म संख्या 3-4 के फुट ओवरब्रिज के पास संदिग्ध हालत में खड़े थे और पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास कर रहे थे।

निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ किऊल प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक रमेश कुमार, जीआरपी किऊल के थाना प्रभारी मोहम्मद नसीम अहमद एवं प्रधान आरक्षी सिकंदर पासवान के नेतृत्व में दोपहर करीब 12:30 बजे की गई इस कार्यवाई में दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू दास (24), निवासी मुस्लिम भी स्कूल, लाल कोठी, थाना ततारपुर, जिला भागलपुर और प्रीतम कुमार (18), निवासी हरिजन टोला नूरपुर, थाना नाथनगर, जिला भागलपुर के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन चोरी के स्मार्टफोन बरामद किए गए, जिनमें दो ओप्पो और एक रियलमी कंपनी के फोन शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है।  

मौके पर वीडियोग्राफी के साथ जब्ती सूची व गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार कर आरोपियों को जीआरपी किऊल लाया गया। थाना प्रभारी मो. नसीम अहमद के लिखित आवेदन पर जीआरपी किऊल में कांड संख्या 61/25, दिनांक 12/04/2025, धारा 317(5), 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस संयुक्त छापामार दल में निरीक्षक प्रशांत कुमार (आरपीएफ किऊल), उप निरीक्षक रमेश कुमार (आरपीएफ किऊल), थाना प्रभारी मो. नसीम अहमद (जीआरपी किऊल) एवं प्रधान आरक्षी सिकंदर पासवान (जीआरपी किऊल) शामिल थे।