महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब और जावा महुआ बरामद
- Post By Admin on Aug 22 2024

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : जिले के हलसी थाना क्षेत्र में उत्पाद पुलिस ने बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक चलाए गए विशेष अभियान में महिला समेत दो महुआ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापामारी के दौरान 23 लीटर महुआ शराब और 120 किलो जावा महुआ का घोल बरामद किया गया है।
इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में छापामारी की गई, जिसमें भट्ठी संचालक कारू चौधरी की पत्नी पचोली देवी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 20 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब और 120 किलो जावा महुआ का घोल बरामद हुआ है।
दूसरी ओर, हलसी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में की गई छापेमारी में स्वर्गीय गेहारी चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी को तीन लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
शराब तस्करी के खिलाफ उत्पाद विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।