सुजीत सिन्हा गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार, व्यापारियों को धमकी देने का था आरोप
- Post By Admin on Nov 26 2024

पलामू : पलामू पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर व्यापारियों को धमकी देने और रंगदारी की मांग करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए अपराधी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई की जानकारी छतरपुर के एसडीपीओ अवध प्रसाद यादव ने सोमवार को दी। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आरोपित 20 वर्षीय राजा बाबू केशरी उर्फ राजा बाबू और 24 वर्षीय कार्तिकेय उर्फ सचिन छतरपुर थाना क्षेत्र के पत्थर खदान और क्रशर मालिकों से रंगदारी मांगते थे। इसके साथ ही वे धमकी भरे मैसेज भी भेजते थे। इन अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य हैं और गिरोह के लिए काम कर रहे थे।
गिरफ्तारी और जांच की जानकारी
कुछ दिन पहले छतरपुर के कई क्रशर और माइंस संचालकों, साथ ही व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें सुजीत सिन्हा गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है और धमकी भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। इन शिकायतों के आधार पर छतरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपितों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के ग्राम मांडा खास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके द्वारा धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वे गिरोह के लिए रंगदारी वसूलने का काम करते थे।
एसडीपीओ अवध प्रसाद यादव ने इस मामले में पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और अवर निरीक्षक राहुल कुमार भी शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे भी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी रखेगी।