दो भाई ने मिलकर की एक भाई की हत्या, एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
- Post By Admin on Jan 24 2025

मोतिहारी : जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में सत्तर घाट पुल के नीचे पाए गए अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मृतक के भाई पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी सोनू कुमार की तलाश जारी है।
मृतक की पहचान और गिरफ्तारी
घटना बीते 27 दिसंबर 2024 की है। जब केसरिया थाना क्षेत्र के सत्तर घाट पुल के नीचे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चकिया के नेतृत्व में गठित टीम ने मृतक की पहचान करने के लिए तकनीकी अनुसंधान किया। मृतक के पॉकेट से बरामद स्मार्ट वॉच के माध्यम से जांच की गई। जिसके बाद मृतक की पहचान छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के एकवना ग्राम के दूधनाथ सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने जांच में पाया कि घटना के संबंध में राहुल के दो भाई पंकज कुमार और सोनू कुमार शामिल थे।
आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या का खुलासा
पूछताछ में पंकज कुमार ने बताया कि राहुल कुमार को नशे की लत थी और उसके साथ अक्सर आपसी विवाद होते रहते थे। घटना के दिन पंकज और सोनू ने मिलकर राहुल के साथ मारपीट की, जिससे राहुल की मृत्यु हो गई। इसके बाद, दोनों भाइयों ने शव को छुपाने के लिए रात के अंधेरे में उसे सत्तर घाट पुल के नीचे फेंक दिया।
पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, मृतक के दूसरे भाई सोनू कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस टीम की कार्यवाही
मामले की जांच में एसडीपीओ चकिया सत्येन्द्र कुमार सिंह, केसरिया थाना के थानाध्यक्ष उन्नति कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम और मोतिहारी जिले की आसूचन इकाई की टीम शामिल है। इन अधिकारियों ने घटना का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आगे की कार्यवाही
पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसकी पहचान से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कीं। फिलहाल, सोनू कुमार की तलाश जारी है और पुलिस की छापेमारी टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय है।