अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 08 2025

लखीसराय : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है।
पहला मामला बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हिया स्टेशन से सामने आया है। जहां पुलिस ने प्रियंका कुमारी उर्फ प्रीति कुमारी को गिरफ्तार किया। प्रियंका के पास से 4.5 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। शराब की बोतलें ROYAL STAG SIGNATURE की थीं, जिनमें 3.000 लीटर और 1.500 लीटर शामिल थीं। आरोपी महिला को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी गिरफ्तारी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोलरपुल तिनमुहानी से हुई। जहां सुबोध कुंवर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 5.250 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। शराब की बोतलें McDowell Rum की थीं, जिनमें 1.080 लीटर शामिल थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। अब तक की जांच के अनुसार, आरोपियों के पास से बरामद अवैध शराब की आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही थी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।