शराब बनाने और बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 31 2024

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने शराब बनाने और बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कामतानगर गाँव में छापेमारी की, जहाँ दो व्यक्ति शराब बना रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस दल ने त्वरित कार्यवाई की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सखीचंद चौधरी (40 वर्ष) और नितीश कुमार (44 वर्ष) के रूप में हुई है, जो क्रमशः कामतानगर और परसावाँ के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद की, जिसमें से 3 लीटर शराब का नमूना सील करके जब्त किया गया। इसके अलावा, शराब बनाने के उपकरण और लगभग 100 लीटर महुआ भी बरामद किया गया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दोनों की शराब सेवन की पुष्टि हुई। सखीचंद चौधरी के रक्त में अल्कोहल की मात्रा 08mg/100ml और नितीश कुमार का 51mg/100ml पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है और मामला शराब के अवैध व्यापार के तहत दर्ज किया गया है।