34 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 04 2025
34 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र के कुसुमतार गांव में अवैध महुआ चुलाई शराब के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गांव में छापेमारी कर कुल 34 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सांति देवी, पति- गोरेलाल केवट, जो कुसुमतार की रहने वाली है, के पास से 20 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। वहीं, दूसरे आरोपी मिश्री केवट, पिता- स्वर्गीय मोहन केवट, जो इसी गांव का निवासी है, के पास से 14 लीटर महुआ चुलाई शराब पकड़ी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हलसी थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है और ऐसे अपराधों पर रोक लगाने की मांग की है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा