अवैध शराब की बिक्री मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

  • Post By Admin on May 10 2025
अवैध शराब की बिक्री मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लखीसराय : जिला पुलिस ने शनिवार को अवगिल गांव में दो व्यक्तियों को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि हिमांशु कुमार और कर्मवीर कुमार नामक दोनों आरोपी स्थानीय वार्ड नंबर 01, थाना मेदनीचौकी के निवासी हैं और इन दोनों पर अवैध शराब की बिक्री करने का आरोप है।

गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 00.750 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की, जिसमें प्रत्येक के पास 375 एमएल की दो बोतलें (रॉयल स्टैग) शामिल थीं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार के अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्यवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।