शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन युवक गिरफ्तार, मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि
- Post By Admin on Jul 24 2025

लखीसराय : जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन युवकों को दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही गश्ती दल द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित रूप से की गई।
पहली घटना तेतरहट-गुलनी मार्ग की है, जहां एक युवक शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए राहगीरों और ग्रामीणों के साथ झगड़ रहा था। गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान नन्दनामा निवासी मिथलेश कुमार (27), पिता – वीरेंद्र प्रसाद सिंह के रूप में हुई।
इसके कुछ ही देर बाद गश्ती दल जब महिसोना चौक पहुंचा तो वहां दो युवक नशे की हालत में हंगामा करते मिले। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। उनकी पहचान महदेवा, रामगढ़ चौक निवासी सोहन कुमार (पिता – बिनोद मंडल) और सोंधी निवासी उपेंद्र कुमार (31), पिता – श्रवण मंडल के रूप में हुई।
तीनों को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा, जिसमें पुष्टि हुई कि वे नशे की हालत में थे। इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तेतरहट थाना अध्यक्ष एम.के. पंडित ने कहा कि शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।