ड्रोन के सहयोग से गोपालपुर कोड़ासी में तीन शराब भट्ठी ध्वस्त

  • Post By Admin on Apr 22 2024
ड्रोन के सहयोग से गोपालपुर कोड़ासी में तीन शराब भट्ठी ध्वस्त

लखीसराय : मद्य निषेध टीम लखीसराय के द्वारा ड्रोन के सहयोग से जिले के नक्सल प्रभावित चानन थाना अंतर्गत गोपालपुर कोड़ासी में छापामारी किया गया। मौके पर करीब 9605 किलोग्राम जावा महुआ तथा 420 लीटर चुलाई शराब बरामद करते हुए विनष्ट किया गया।

वहीं इस दौरान अवैध रूप से संचालित कुल तीन भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने दी। उन्होंनें बताया कि इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न जगहों सें अवैध शराब के मामले में उत्पाद की टीम ने रंगेहाथ एक महिला सहित चार धंधेबाज एवं सात पीने वाले को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। जिनमें किउल नदी रेलवे पुल के नीचे किउल थाना क्षेत्र से जमूई जिले के सिकन्दरा थाना के चारन निवासी इन्द्रदेव पासवान के पुत्र पवन पासवान को एक बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं मौके पर से कोडवरिया चन्द्रदीप जमूई निवासी किशोरी यादव के पुत्र अखिलेश कुमार को भी 750 एमएल के विदेशी शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया है। जबकि जिले के हलसी थाना के मोहददीनगर से वार्ड एक निवासी महेन्द्र चौधरी की पत्नी शर्मीली देवी को एक लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। इसी जगह के सरयुग चौधरी के पुत्र रामबालक चौधरी को 45 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के बीयर चैक से पांच तथा धनवह पुल से दो पीने वाले को पकड़ा गया है।