नशे की हालत में हंगामा करते तीन नशेबाज गिरफ्तार
- Post By Admin on May 10 2024

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने तीन नशेबाज को हंगामा करते हुए औरे चौक से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ाया नशेबाज हलसी थाना क्षेत्र के कोली ग्राम निवासी चालो महतो का पुत्र रामजतन महतो, रामचन्द्र ठाकुर का पुत्र अनोज ठाकुर एवं चन्द्र यादव का पुत्र सुरेन्द्र यादव है। गिरफ्तार तीनों की ब्रेथ एनलाईजर से जांच की गई जिसमें पुलिस को अल्कोहल की पुष्टि हुई।
पुलिस ने यह कार्यवाई मिली गुप्त सूचना के आधार पर की। रामगढ़ चौक थाना के पु.अ.नि. मनन कुमार सिंह दिवा गश्ती पर थे, इसी दौरान उन्हें मोहित होटल दूरडीह के निकट पहुंचते ही सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन व्यक्ति औरे चौक के पास हो हल्ला कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम औरे चौक पहुंची, जहां पुलिस को देखकर तीनों नशेबाज भागने लगे। जिस पर कि पुलिस जवानों द्वारा उसे खदेड़कर पकड़ा गया। पुलिस टीम में शामिल रहे जवानों में दिवाकर कुमार, अभिषेक कुमार एवं भासो पासवान शामिल है। इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार को पुलिस हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।