घोंघसा चेक पोस्ट से तीन पीने वाले गिरफ्तार

  • Post By Admin on May 14 2024
घोंघसा चेक पोस्ट से तीन पीने वाले गिरफ्तार

लखीसराय : शराबबंदी के समर्थन में स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्यवाई की जा रही है। जिसके तहत मंगलवार को तीन पीने वाले को उत्पाद टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि घोंघसा स्थित चेक पोस्ट से नशे की हालत में तीन लोग पकड़ाए हैं। जिनमें सिकन्दरा थाना के बाली निवासी डोमू मांझी का पुत्र कार्तिक कुमार, इसी गांव के कारू मांझी का पुत्र रंजीत मांझी तथा प्रतापपुर हलसी निवासी राजो मांझी का पुत्र सदानंद कुमार शामिल है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि किउल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से 104 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब बरामद हुई है। लावारिश हालत में बरामद हुई शराब को लेकर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।