चोरों ने मचाया आतंक, एक साथ दो घरों में की चोरी
- Post By Admin on Apr 10 2024

लखीसराय : किऊल थाना अंतर्गत वृदांवन गांव में दो घरों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। चोरों ने आभूषण, नकद, कीमती कपड़े की चोरी कर ली है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात वृदांवन गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर और छोटू यादव के घर चोरों ने उस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जब घर के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। पीड़ित उमाशंकर ठाकुर और छोटू यादव ने बताया कि जगने के बाद जब उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा जिस रूम में अन्य सदस्य सोए थे, सभी रूम का दरवाजा बाहर से लगा था। जिसमें समान रखा था उसका दरवाजा खुला हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। अन्य सदस्य के कमरों का दरवाजा खोलकर सभी को एकत्रित कर बिखरे पड़े सामान को देखा व उसके बाद 112 नंबर पर डायल कर मोबाइल पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया। लगभग आधे घंटे बाद चार बजे पहुंची मोबाइल पुलिस ने उनके घर में चोरी का आकलन किया। पीड़ित ने सदर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में अज्ञात चोर के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही व अपने स्तर से जांच पड़ताल कर सकारात्मक कार्यवाई की मांग की।