लखीसराय में शिक्षा योजनाओं में भारी घोटाले की आशंका, भाकपा ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

  • Post By Admin on May 22 2025
लखीसराय में शिक्षा योजनाओं में भारी घोटाले की आशंका, भाकपा ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

लखीसराय : जिले में शिक्षा विभाग की 534 योजनाओं को लेकर घोटाले की आशंका गहराती जा रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के जिला कार्यकारिणी सदस्य रजनीश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

रजनीश कुमार ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) और अन्य संबद्ध इकाइयों द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत योजनाओं में फर्जीवाड़ा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई योजनाओं में विद्यालयों की जानकारी, प्रधानाध्यापकों के हस्ताक्षर और मुहर जाली प्रतीत हो रही हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इन योजनाओं के नाम पर सरकारी राशि का गबन किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि शिक्षा योजनाओं के नाम पर फर्जी कागजात बनाकर सरकारी पैसे की बंदरबांट की जा रही है। रजनीश कुमार ने दावा किया है कि मीडिया में इस आशंका को लेकर पहले भी रिपोर्टें प्रकाशित हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई है।

उन्होंने जिला प्रशासन से सभी 534 योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा राज्य की शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने की मांग की है। भाकपा नेता ने कहा कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो पार्टी आंदोलन की राह पर जाएगी।

इस मामले ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब सभी की नजरें प्रशासन की अगली कार्यवाही पर टिकी हैं।