पुलिस की सक्रियता से टली चोरी की वारदात, मौके से चोर फरार

  • Post By Admin on Jan 04 2025
पुलिस की सक्रियता से टली चोरी की वारदात, मौके से चोर फरार

लखीसराय : शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस की सक्रियता ने देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात को टाल दिया। जानकारी के अनुसार देर रात पुरानी बाजार स्थित योगा होटल के सामने तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की। चोरी की कोशिश के दौरान गश्ती दल की पुलिस गाड़ी को देखकर चोर मौके से फरार हो गए। इस दौरान चोरों के द्वारा छोड़ा गया मोबाइल, चप्पल और अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर टाउन थाना प्रभारी सुनील कुमार सहनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। इसके अलावा, स्थानीय लोगों से इनपुट प्राप्त कर चोरों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं से वे परेशान थे। पुलिस की यह सक्रियता अपराधियों के मनोबल को तोड़ेगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि अपराधियों पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके।