चोरों का आतंक, बंद घर को बनाया निशाना
- Post By Admin on Mar 30 2024
लखीसराय : कबैया थाना क्षेत्र के पटेल नगर में चोरों का आतंक जारी है। बीती देर रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर में चोरी की है। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ कर गोदरेज से आभूषण, दो लाख नकद सहित कीमती कपड़ों की चोरी की है। बताया जाता है कि उमा देवी कल देर रात घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। सुबह जब घर पहुंची तो देखा की गेट का ताला टूटा हुआ है और सारा समान बिखरा पड़ा है। परिजनों ने कबैया पुलिस को इसकी सूचना दी है। इधर पटेल नगर में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं।