नरसंहार मामले में हत्यारे को हथियार देने वाला गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 12 2024

लखीसराय : छठ पूजा के दौरान शहर के नया बाजार स्थित पंजाबी मुहल्ला में हुए सामूहिक नरसंहार कांड में जिले कि कबैया थाना की पुलिस ने फिर एक नामजद को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है।इसकी जानकारी देते हुए कबैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि हत्यारे आशीष चौधरी को हथियार देने वाले को गिरफ्तार किया गया है, जो कि ओझवा पोखर निवासी नवीन मंडल का पुत्र निराला कुमार है। पीटीसी राजू कुमार के साथ टाइगर मोबाइल कि टीम ने युवक को बायपास स्थित जगदम्बा होटल के समीप पकड़ा है।