शराब के नशे में चूर बीईओ शिक्षिका से कर रहे थे दुर्व्यवहार, चढ़े पुलिस के हत्थे

  • Post By Admin on Mar 08 2025
शराब के नशे में चूर बीईओ शिक्षिका से कर रहे थे दुर्व्यवहार, चढ़े पुलिस के हत्थे

पूर्वी चंपारण : शिक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की जवाबदेही जिसे सरकार ने दी है वही पदाधिकारी शराब के नशे में शिक्षिका के साथ बदसलूकी करते पकड़े गए। बिहार में शराबबंदी के बावजूद पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड के बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह शनिवार को नशे की हालत में एक शिक्षिका से बदसलूकी करने लगे। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका ने कोटवा पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए मदद की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोटवा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बीआरसी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया और जब उनका मेडिकल जांच कराया गया तो शराब पीने की पुष्टि भी हुई। शिक्षिका के मुताबिक, बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह पैसों की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर नौकरी से निलंबित करने और वेतन बंद कर देने की धमकी भी दे रहे थे। 

कोटवा थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल जांच में बीडीओ के शराब पीने की पुष्टि हुई है। थाने में पहुंचने बीईओ ने पुलिसकर्मियों को भी अपने पद का रौब दिखाया। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। नशेड़ी बीईओ के इस करतूत ने बिहार की शिक्षा विभाग को शर्मशार कर दिया है।