मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं की दहशत, गवाह को मारी गोली
- Post By Admin on Feb 14 2025

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कांटी थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना रेपुरा हाई स्कूल के पास हुई, जहां आशुतोष कुमार नामक युवक को निशाना बनाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जिसके बारे में आशुतोष ने पुलिस को सूचना दी थी। इसी वजह से शराब तस्करों ने उसे लगातार धमकियां दीं। आरोप है कि माफियाओं ने चेतावनी दी थी कि "तुम्हीं ने मेरा माल पकड़वाया है, इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।"
बताया जा रहा है कि बुधवार रात आशुतोष अपने मित्र की पत्नी को अस्पताल से देखकर लौट रहा था। इसी दौरान रेपुरा हाई स्कूल के पास घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायल अवस्था में आशुतोष ने खुद अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि घायल युवक के बयान पर नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घटना का कारण हाल ही में पानापुर में हुई शराब बरामदगी है, जिसकी जानकारी आशुतोष ने पुलिस को दी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग पुलिस से सख्त कार्यवाई की मांग कर रहे हैं ताकि अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके और भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।