शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

  • Post By Admin on Oct 14 2024
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

लखीसराय : बिहार में अपराध का एक और मामला सामने आया है जहां अपराधियों ने एक शिक्षक को दिनदहाड़े गोली मार दी है। लखीसराय जिले में मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघड़ा चंद्र टोला निवासी कैलाश पोद्दार की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। मृतक कैलाश पोद्दार मध्य विद्यालय निस्ता में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। वे सोमवार की सुबह विद्यालय के  लिए अपने घर से स्कूटी लेकर निकले। ऋषि पहाड़पुर मध्य विद्यालय के निकट अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। स्थानीय लोगों में चर्चा हो रही थी कि सफेद रंग की गाड़ी स्कार्पियो में अपराधी सवार थे। वही, कुछ लोगों का कहना है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। उसके बाद खून से लथपथ शिक्षक कैलाश पोद्दार ने सुर्यगढ़ा की ओर आ रही स्कॉर्पियो को हाथ दिया। वह स्कार्पियो रूका भी लेकिन उन्हें देखकर चलते बने।

वहां मौजूद स्थानीय लोगों का कहना हैं कि,  दो गोली की आवाज के साथ बचाओ-बचाओ की भी आवाज आई। सड़क किनारे एक मकान में काम कर रहा मजदूर दौड़कर आया और मृतक कैलाश पोद्दार से पूछना शुरू किया कि आप कहाँ से हैं, तब तक उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस सूचना के उपरांत घटना स्थल पर पहुँची। पुलिस ने मृतक के सिर से हेल्मेट उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा ले गई, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजन का भी कहना है कि किसी से वैसी दुश्मनी नहीं है कि उनकी हत्या कर दे।

बता दे कि मृतक की पत्नी प्रेमा कुमारी पूर्व में ताजपुर पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं। पुलिस जाँच में जुटी हुई है ताकि जल्द से जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ सके। पुलिस को घटना में शामिल स्कॉर्पियो के संदर्भ में भी जानकारी मिली है, जिसपर सघनता से जाँच और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दूसरी तरफ घटना स्थल से कुछ दूरी पर मौजूद लोगों का कहना है कि अपराधी तीन मोटरसाइकिल से थे और उन्होंने रेकी करते हुए घटना को अंजाम दिया। ऐसा भी कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद मृतक ने सड़क पर आ रही गाड़ी स्कार्पियो को रूकने का इशारा किया, गाड़ी रूकी और देखकर आगे निकल गई।

पुलिस सभी एंगल से जांच करने में जुटी हुई हैं। मृतक अपने पीछे तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गये हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक कैलाश पोद्दार अपने स्कूटी पर सवार होकर घर से लगभग सवा आठ बजे निकले और हैवतगंज गांव के सामने एनएच 80 पर लगभग सुबह 8 बजकर 25 मिनट के आसपास उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी। लगभग दो सौ मीटर पर जाकर ऋषि पहाड़पुर गांव के सामने एनएच 80 सड़क पर स्कूटी से गिरकर चिल्लाने लगे, लेकिन काफी देर तक उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। वहां काम कर रहे एक मजदूर ने घटना की जानकारी सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर स्थानीय चौकीदार को मोबाइल से फोन कर दी। जिसके बाद चौकीदार विजय कुमार ने मेदनी चौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार को बताया। लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर उन्हें सुर्यगढ़ा सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।