चैन स्नैचिंग केस में संदिग्ध युवक सीसीटीवी में कैद, RPF ने मांगा जन सहयोग
- Post By Admin on Jul 09 2025
लखीसराय : किउल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हाल में हुई चैन स्नैचिंग की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक संदिग्ध युवक की सीसीटीवी फुटेज जारी की है। नीली शर्ट और जींस पहने, हाथ में चप्पल लिए सड़क पर चलते दिख रहा यह युवक घटना के समय स्टेशन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।
आरपीएफ किउल ने की पहचान में मदद की अपील
RPF को आशंका है कि यह युवक हालिया छिनतई की घटना से जुड़ा हो सकता है। इस संबंध में जनता से सहयोग की अपील की गई है। किसी भी व्यक्ति के पास यदि इस युवक से संबंधित कोई सूचना हो तो वह निकटतम RPF चौकी या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर जानकारी दे सकता है।
सूचना देने वालों की पहचान रहेगी गोपनीय
आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि, "जन सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।" वहीं, RPF ने साफ किया है कि कानून को अपने हाथ में न लें, केवल अधिकृत एजेंसियों को ही सूचना दें।
फिलहाल आरपीएफ टीम फुटेज के आधार पर जांच तेज कर चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जन सहयोग से जल्द ही संदिग्ध युवक की पहचान कर ली जाएगी।