मिठनपुरा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन मृतक की पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या

  • Post By Admin on Jan 16 2025
मिठनपुरा थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन  मृतक की पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी रोड स्थित पानदेव राम गली में बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की चाकू और ईंट से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया है। यह घटना 13/14 जनवरी 2025 की रात्रि में हुई थी।

मृतक के पुत्र सुमन सौरभ के फर्दब्यान पर मिठनपुरा थाना में कांड संख्या 12/25, दिनांक 14.01.2025 को मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में जिला आसूचना इकाई और थानाध्यक्ष मिठनपुरा की टीम को शामिल किया गया।

विशेष टीम ने विभिन्न पहलुओं पर काम करते हुए घटना की जांच की। सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही घटना में संलिप्त दो विधि विरुद्ध बालक और बालिका (मृतक की पोती और उसके प्रेमी) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि मृतक द्वारा बालिका के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज किए जाने से आहत होकर उन्होंने यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर हत्या की योजना बनाई थी। 13 जनवरी की रात को उन्होंने इस योजना को अंजाम दिया। मौके से हत्या में शामिल सामग्री की बरामदगी की गई है।