म्यांमार से एक करोड़ का अफीम लेकर बिहार पहुंचा तस्कर, स्टेशन पर NCB ने किया स्वागत
- Post By Admin on Dec 23 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक तस्कर को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से म्यांमार से लाया गया दो किलो अफीम बरामद हुआ। यह खेप करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की थी। इस गिरफ्तारी ने बिहार में अफीम तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट की ओर इशारा किया है जो म्यांमार से अफीम का कारोबार करता है।
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर तस्कर की गिरफ्तारी
बीते शनिवार की शाम को जब तस्कर महादेव यादव मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से उतरा तो NCB की टीम पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी। 70 वर्षीय महादेव यादव पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना स्थित जमुनिया गांव का निवासी है। एनसीबी की टीम ने उसकी तलाशी ली और एक थैले से दो किलो अफीम बरामद किया। अफीम के दो पैकेट थे जो प्लास्टिक के थैले में काले और भूरे रंग के पैकेजिंग टेप में लिपटे हुए थे। इन पैकेट्स में एक-एक किलो अफीम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
स्मैक और अफीम की तस्करी का बढ़ता मामला
यह गिरफ्तारी बिहार में बढ़ते नशे के कारोबार की ओर इशारा करती है। खासकर सीमांचल और आसपास के इलाकों में। हाल ही में पूर्णिया पुलिस ने बंगाल से बिहार के कोसी-सीमांचल जिलों में स्मैक की तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था। यह तस्करी नेटवर्क छोटे पैकेटों में स्मैक का वितरण कर रहा था जो बिहार के विभिन्न इलाकों में बेचा जा रहा था। तस्करी के ऐसे मामले न केवल बिहार बल्कि म्यांमार से लेकर भारत के विभिन्न हिस्सों में सामने आ रहे हैं। जिनमें नशे के मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है।
तस्करी नेटवर्क पर नकेल कसने की तैयारी
NCB के अधिकारियों का कहना है कि तस्कर महादेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब इस अंतरराष्ट्रीय अफीम तस्करी रैकेट के अन्य सरगनाओं की पहचान करने की दिशा में कार्यवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के तार म्यांमार से जुड़ते हैं और तस्करी का यह बड़ा नेटवर्क बिहार के विभिन्न हिस्सों में फैला हुआ है। NCB अब इस मामले में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए तस्कर से पूछताछ कर रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके।