सहोदर भाई निकला बीआरपी कुबेर पांडेय का हत्यारा
- Post By Admin on Jan 03 2025

पूर्वी चंपारण : जिले के अरेराज क्षेत्र में बीआरपी कुबेर पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का षड्यंत्र उसके सहोदर भाई लोकेश पांडेय ने संपत्ति हड़पने की नियत से रचा था। एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा गठित एसआईटी टीम ने अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में इस मामले की त्वरित जांच की। घटना 31 दिसंबर को गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव के पास अरेराज-बेतिया पथ पर हुई, जहां कुबेर पांडेय को गोली मारी गई थी। अपराधियों ने हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन पोस्टमार्टम में गोली लगने का खुलासा हो गया। पुलिस पूछताछ में मृतक के सहोदर भाई लोकेश पांडेय ने हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि भाई की संपत्ति हड़पने के लिए उसने एक लाख रुपए में शूटर से हत्या कराई थी। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि लोकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है और शूटर की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों में अरेराज के थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा, गोविंदगंज के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, पहाड़पुर के थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, गोविंदगंज के अपर थानाध्यक्ष रागिब हसन, एएसआई परमानन्द ठाकुर और जिला आसूचना इकाई मोतिहारी के पदाधिकारी शामिल थे।