महिला समेत दो तस्कर के साथ सात शराबी धराया
- Post By Admin on Nov 19 2024

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर और शराब पीने के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान एक महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए और सात शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया।
शराब तस्करों के गिरफ्तारी:
अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर मनकठा वार्ड संख्या 11 से स्व. सुबोध मंडल के पुत्र सोनू कुमार को साढ़े 17 लीटर और रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कामतानगर परसामां गांव से राजकुमारी देवी को दो लीटर अवैध महुआ देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों पर शराब तस्करी के आरोप लगाए गए।
शराबियों की गिरफ्तारी:
इसके अलावा कजरा थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के निकट से पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महसौनी गांव निवासी रामानंद कुमार, रविंद्र महतो के पुत्र अनुराग कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी बबलू मंडल, सहमालपुर गांव निवासी रवि कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव मोड़ से धनौरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार, धर्मदेव साव के पुत्र सुजीत कुमार और अशोक राम के पुत्र नंदन कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सभी आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया:
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। उत्पाद सब-इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि इन अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।