जख्मी की मौत की फैली अफवाह, लोगों ने आरोपी को पकड़ा, पुलिस के छुटे पसीने
- Post By Admin on Sep 22 2024

पूर्वी चंपारण : जिले के कल्याणपुर थाना अन्तर्गत मननपुर गांव में शनिवार को उस समय स्थिति अनियंत्रित हो गई जब मारपीट मामले के एक घायल की मौत होने की अफवाह किसी ने फैला दी. अफवाह फैलते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति को पकड़ कर अपने कब्जे में रख लिया. बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बावजूद स्थिति बिगड़ने लगी. उसके बाद चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह कई थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने जख्मी की मौत की खबर महज अफवाह होने का विश्वास ग्रामीणों को दिलाया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.
एक दिन पहले दो पक्षों में हुई थी मारपीट
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाने के मननपुर निवासी रामबाबू महतो और जयचंद्र महतो के बीच विवाद और मारपीट हुआ था. दरअसल, रामबाबू महतो के घर के बाहर सीमेंट का खंभा रखा हुआ था. किसी ने उस खंभे को गिरा दिया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि जयचंद्र महतो ने रामबाबू महतो और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए मोतिहारी में भर्ती कराया गया. इसी बीच शनिवार को किसी ने रामबाबू महतो की इलाज के दौरान मौत हो जाने की अफवाह गांव में फैला दी. रामबाबू की मौत की अफवाह के फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसी बीच आरोपी जयचंद्र महतो ग्रामीणों को दिख गया. इसके बाद रामबाबू महतो के गुट के लोगों ने जयचंद्र महतो को पकड़कर उसकी पिटाई करने के लिए उसका पीछा करने लगे.जयचंद्र अपनी जान बचाकर एक व्यक्ति के घर में छुप गया. जिसके बाद लोगों ने उस घर को चारों तरफ से घेर लिया.
एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाने की पुलिस ने संभाला मोर्चा
लोगों के आक्रोशित होते ही भारी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंचे.हालांकि पुलिस की बात सुनने को ग्रामीण तैयार नहीं थे. उसके बाद चकिया के एसडीपीओ समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके कल्याणपुर थाना ले गई. पर चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मननपुर गांव में एक दिन पूर्व मारपीट हुई थी. जिसमें दो लोग लोग हुए थे.घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन शनिवार को एक घायल व्यक्ति की मौत की अफवाह फैल गयी. इसके बाद उनके परिवार के लोगों ने एक प्राथमिकी अभियुक्त जयचंद्र महतो को देखा तो घेर लिया. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसको सुरक्षित गिरफ्तार करके थाना पर लाया गया है. जख्मी के मौत की खबर अफवाह है. उनका इलाज चल रहा है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल मननपुर गांव में स्थिति शांत है. पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.