आरपीएफ किऊल ने 9 बोतल विदेशी शराब के साथ अभियुक्त को पकड़ा
- Post By Admin on Aug 12 2024

लखीसराय : सोमवार को, एएसआई अजय कुमार सिंह और उनकी टीम, आरपीएफ किऊल ने किऊल स्टेशन पर गाड़ियों में अपराधियों की तलाश के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। दिन में 05:39 बजे, गाड़ी संख्या 13019 अप किऊल स्टेशन पर प्लेटफार्म 3 पर आई। गाड़ी से एक व्यक्ति नीचे उतरते हुए एक काले रंग का वजनी पिट्ठू बैग ले रखा था। शंका होने पर, उस व्यक्ति को रोका गया और उसके बैग की जांच की गई, जिसमें 9 बोतल व्हिस्की ऑफिसर्स चॉइस (750 ml) पाई गई। पूछताछ के दौरान, उसने अपना नाम राम आधार राय, उम्र 54 वर्ष, पिता नानक राय, ग्राम भावपुर, थाना वारिसनगर, जिला समस्तीपुर बताया।
बरामद की गई शराब की कुल कीमत ₹5130 (₹570 प्रति बोतल) थी। गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद शराब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।