चंदवा में गोलीबारी की घटना का जिम्मा राहुल सिंह गिरोह ने लिया

  • Post By Admin on Nov 16 2024
चंदवा में गोलीबारी की घटना का जिम्मा राहुल सिंह गिरोह ने लिया

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मालिक पप्पू सेठ पर हुई गोलीबारी की घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस घटना का जिम्मा राहुल सिंह गिरोह ने लिया है। गिरोह के सरगना राहुल सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया कि यह गोलीबारी उनकी गिरोह के द्वारा की गई थी।

राहुल सिंह ने अपने संदेश में कहा कि झारखंड में काम करने वाली कंपनियों, ज़मीन कारोबारियों, कोयला कारोबारियों, रोड व रेलवे के ठेकेदारों सहित अन्य सभी व्यापारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यवसायी उनसे पहले सेटलमेंट और मैनेजमेंट नहीं करता है, तो उन्हें “इससे भी बड़ा अंजाम” भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने अमन श्रीवास्तव, अमन साहू गिरोह और विकास तिवारी गिरोह को भी धमकी देते हुए कहा कि ये गिरोह जितना जल्दी हो सके अपना पैसा बंद कर दें।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी की घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय पुलिस ने इलाके में नक्सली गतिविधियों और गिरोहवार वारदातों पर भी नज़र रखनी शुरू कर दी है।