होली के मद्देनजर शराब तस्करी पर पुलिस सख्त, दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 22 2025
लखीसराय : होली के मद्देनजर लखीसराय पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है और खासकर सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है। इसी संदर्भ में तेतरहाट थाना पुलिस ने नोनगढ़ चेक पोस्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें एक ऑटो से भारी मात्रा में 22 पीस केन बीयर और विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गई। इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि शराब की बड़ी खेप झारखंड से लखीसराय लाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों की पहचान लखीसराय के नोनगढ़ निवासी देवेंद्र चौधरी और पवन कुमार के रूप में की गई है। तेतरहाट थाना पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।