न्यायालय से फरार आरोपी को पुलिस ने दो घंटे में किया
- Post By Admin on Nov 15 2024

लखीसराय : जिले के कवैया थाना क्षेत्र में एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में चानन थाना कांड संख्या 126/24 के आरोपी रंजीत कुमार को पुलिस ने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। करीब 19 वर्षीय कछुआ गांव निवासी आरोपी रंजीत कुमार को 13 नवम्बर को चानन थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया था लेकिन अदालत में पेशी के दौरान चिकित्सीय जांच के समय आरोपी ने हथकड़ी निकालकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
इस घटना के संबंध में चानन थाना की पुलिस अधिकारी पूजा कुमारी ने लिखित आवेदन दिया। जिसके आधार पर कवैया थाना में कांड संख्या 245/24 दर्ज किया गया। इसके बाद कवैया थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर पंचना रोड से फरार आरोपी को फिर से गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान में थानाध्यक्ष राजवर्द्वन कुमार और पुलिस अधिकारी शंकर दयाल राव शामिल थे। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।