बिहार में जहरीली शराब का कहर, छपरा और सीवान में कई मौतें 

  • Post By Admin on Oct 16 2024
बिहार में जहरीली शराब का कहर, छपरा और सीवान में कई मौतें 

सारण : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सारण जिले के छपरा में एक शख्स की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। जिले के मशरक के बराहींपुर गांव में मंगलवार की रात शराब पीने से एक युवक की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब की वजह से दो लोगों की आंख की रोशनी भी छिन गई है। इधर सारण की सीमा से सटे सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के बेलासपुर में भी 3 की मौत की चर्चा है। 

शुरुआती जानकारी के अनुसार, सीवान के भगवानपुर प्रखंड के कौड़ियां गांव में मंगलवार रात तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने दो शव बरामद कर लिए हैं। जबकि एक शव को परिजनों ने जल्दबाजी में जला दिया। परिजन जहरीली शराब को मौत की वजह मान रहे हैं।

डीएम और एसपी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। प्रशासन इन मौतों की गहराई से जांच-पड़ताल में जुट गई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।