पत्रकार नवीन निश्चल व साथी हत्याकांड : दोषियों की अविलंब हो गिरफ्तारी वरना आरपार की लड़ाई लड़ेगी पत्रकार प्रेस परिषद्

  • Post By Admin on Mar 26 2018
पत्रकार नवीन निश्चल व साथी हत्याकांड : दोषियों की अविलंब हो गिरफ्तारी वरना आरपार की लड़ाई लड़ेगी पत्रकार प्रेस परिषद्

पटना {बिहार} न्यूज़ डेस्क :– भोजपुर जिले के गड़हनी में स्टेट हाईवे पर स्कॉर्पियो से रौंदकर की गयी पत्रकार नवीन निश्चल एवं उनके साथी की हत्या अपराधियों की कायराना हरकत है। पत्रकार प्रेस परिषद् बिहार प्रदेश

इस क्रूर एवं जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा करता है । नवीन निश्चल एक होनहार पत्रकार थे । बिहार के पत्रकार समाज को उनकी कमी हमेशा खलेगी । इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने उनकी बेवाक टिप्पणी और कलम की धार को हमेशा के लिए खामोश कर दिया है । उक्त बातें पत्रकार नवीन हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया में पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी ने कही । उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर करारा प्रहार है । सुशासन बाबू चाहे जो भी दावा करें लेकिन बिहार में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार नवीन की हत्या कर अपराधी उसे सड़क दुर्घटना का रुप देने पर तुले हैं लेकिन प्रेस परिषद् अपराधियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगा । उन्होंने सरकार से पत्रकार नवीन हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराकर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने, मृत पत्रकार एवं उनके साथी के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उनके बच्चों के शिक्षा में आने वाले खर्चे की व्यवस्था सरकारी स्तर पर करने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की है । पत्रकार प्रेस परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रियदर्शी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम राज्य के पैमाने पर आंदोलन तेज करेंगे । सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन उग्र भी हो सकता है जिसकी सारी जबाबदेही बिहार सरकार की होगी । पत्रकार प्रेस परिषद् के वरीय उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, महासचिव प्रभाष कुमार, सचिव रामबालक ठाकुर, प्रदेश प्रवक्तता शिवशंकर चौधरी, समीर सरकार, डॉ.ध्रुव कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी शशिकांत सिंह, संजीव मिश्रा, कार्यालय मंत्री समीर कुमार, ललन प्रसाद, डीएन कुशवाहा एवं पवन कुमार सहित सूबे के अनेक पत्रकारों ने इस जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है ।