पत्रकार पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, मची भगदड़
- Post By Admin on Jan 31 2023

मुजफ्फरपुर : मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. एक हिंदी दैनिक के पत्रकार मुकेश कुमार सिंह पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया. पत्रकार मुकेश कुमार सिंह बाल- बाल बचे. गोली चलने के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. गोली चलाने वाले दोनों लोग भाग गए.
मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार मुकेश कुमार सिंह से आज दो लोगों ने गाली गलौज की. जिसके बाद वह अपने घर आ गए. दोनों लोग उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे और उन पर गोली चला दी. फायरिंग में पत्रकार मुकेश कुमार सिंह बाल -बाल बच गए. इस घटना के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. फायरिंग होते देख लोग वहां से भागने लगे. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई . पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली का खोखा बरामद किया है. पत्रकार ने गोली चलाने वाले लोगो की पहचान कर पुलिस को नाम बताया.
पत्रकार मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी शराब माफिया है. उनको डर है कि वह उनके बारे में पुलिस को न बता दें. पहले भी वह लोग रंगदारी और हत्या कि धमकी दें चुके है. जिसकी शिकायत मैंने कटरा पुलिस में की थी. आज दोनों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.