नंदपुर में गोलीबारी से एक की मौत 

  • Post By Admin on Oct 15 2024
नंदपुर में गोलीबारी से एक की मौत 

लखीसराय : लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। 

सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद पुराना है और जमीन को लेकर गोतिया के बीच आपस में ही लड़ाई है। 

आस-पास के ग्रामीणों का कहना हैं कि एक पक्ष के व्यक्ति ने अपने यहां के विक्षिप्त मजदूर की हत्या कर दूसरे पक्ष के दो-तीन लोगों को फंसाने का काम किया है। मूल रूप से यह जमीनी विवाद है।

विदित हो कि इस गांव में प्रायः हर घर में एक विक्षिप्त को चरवाहे मजदूर की तरह इस्तेमाल करने की पुरानी परम्परा है। 

बहरहाल मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। सैंपल भी जुटाये है।

हालांकि, इस दिशा में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष, एसडीपीओ लखीसराय से भी जानकारी के लिए सम्पर्क किया गया, लेकिन हर कोई फोन तक उठाने से बच रहे है। यह खबर प्रकाशित होने तक पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया था।