कुख्यात अपराधी ने दी अपहरण और हत्या की धमकी

  • Post By Admin on Dec 17 2024
कुख्यात अपराधी ने दी अपहरण और हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति को बेटे के स्कूल छोड़ने के दौरान कुख्यात अपराधी द्वारा घेर कर हत्या और अपहरण की धमकी दी गई।  

रसुलपुर वाजीद निवासी अशोक कुमार पाण्डेय के पुत्र केशव कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को वह अपने बेटे दृश्य कुमार को शेखपुर स्थित मॉन्स्टिक इंग्लिश स्कूल छोड़ने गए थे। गाड़ी से बेटे को उतारने के दौरान कुख्यात अपराधी शेखपुर साधुगाछी निवासी शिवपूजन त्रिवेदी के पुत्र बब्लू त्रिवेदी ने उन्हें घेर लिया और जबरदस्ती घसीटते हुए ले जाने का प्रयास किया।  

केशव कुमार का आरोप है कि बब्लू त्रिवेदी ने चाकू दिखाकर धमकी दी कि वह उन्हें और उनके बेटे का अपहरण कर हत्या कर देगा और शव को नदी में फेंक देगा। इतना ही नहीं, अपराधी ने उनके चाचा अभय कुमार पाण्डेय को भी जान से मारने की धमकी दी और उनसे रंगदारी देने की मांग की।  

पीड़ित ने बताया कि उनके दादा द्वारा पूर्व में बब्लू त्रिवेदी के खिलाफ अहियापुर थाना में कांड संख्या 1365/18 और 970/19 के तहत केस दर्ज कराया गया था। आरोपी पर मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी जिलों में पहले से ही दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।  

केशव कुमार ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपों की गहराई से जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।