कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह गिरफ्तार, कई आपराधिक मामले में वांछित

  • Post By Admin on Dec 26 2024
कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह गिरफ्तार, कई आपराधिक मामले में वांछित

समस्तीपुर : जिले के मोहिउद्दीननगर पुलिस और एसटीएफ (विशेष कार्य बल) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह को पटना के दानापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गुड्डू सिंह मटिऔर गांव का निवासी है और इसके खिलाफ हत्याएं, लूट, रंगदारी समेत दर्जनों गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।

थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुड्डू सिंह पटना के दानापुर इलाके में छुपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ की टीम और मोहिउद्दीननगर पुलिस ने समन्वय बनाकर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद गुड्डू सिंह को पटोरी के डीएसपी बीके मेधाबी ने गहन पूछताछ के लिए समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस के अनुसार, गुड्डू सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

गुड्डू पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन मामलों में आरोप हैं। पुलिस ने कहा कि इस अपराधी के पकड़े जाने से इलाके में काफी राहत मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। गुड्डू की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की कार्यवाही की व्यापक सराहना की जा रही है और इस सफलता को कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।