11 साल से फरार नक्सली सुग्गी कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  • Post By Admin on Nov 11 2024
11 साल से फरार नक्सली सुग्गी कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

लखीसराय : जिले की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। चानन थाना क्षेत्र के कानीमोह जंगल से एसएसबी और एसटीएफ के सहयोग से हार्डकोर नक्सली सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजघाट कोल, कानीमोह और शीतला कोड़ासी के जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया था जिसमें इस वांछित नक्सली को पकड़ा गया।

सुग्गी कोड़ा पर चानन थाना में दो गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे प्रमुख मामला 13 जून 2013 का है। जब कुंदर हाल्ट के समीप धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन पर फायरिंग कर तीन हथियार एक एके-47, दो इनसास राइफल्स और 230 राउंड कारतूस लूटे गए थे। इस घटना के दौरान आरपीएफ जवान सुकांत देवनाथ, अवर निरीक्षक कुमार अमित और एक यात्री सरवर इस्लाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, नक्सलियों ने पुलिस को फंसाने के लिए आईडी लगाई थी।

इस गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि इस नक्सली की तलाश पिछले 11 वर्षों से जारी थी।