महिला की हुई मौत, मकान मालिक का फूंक डाला स्कॉर्पियो

  • Post By Admin on Feb 03 2025
महिला की हुई मौत, मकान मालिक का फूंक डाला स्कॉर्पियो

मुजफ्फरपुर : बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। प्रेम विवाह करने वाली इस महिला ने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली, लेकिन इसके बाद मकान मालिक की हरकत ने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया।  

जानकारी के मुताबिक, महिला एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी और हाल ही में उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह गायघाट थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने लगी थी। कुछ दिन बाद उसने अज्ञात कारणों से खुदकुशी कर ली। जब मकान मालिक को इस घटना की भनक लगी तो वह घबरा गया और खुद को फंसने से बचाने के लिए महिला के शव को बोरे में भर दिया। इसके बाद वह अपनी स्कॉर्पियो से शव को ठिकाने लगाने के लिए मुसहरी थाना क्षेत्र के आथर घाट के रमई नगर पहुंचा।

जब मकान मालिक महिला के शव को फेंक रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई। उन्हें शक हुआ कि यह व्यक्ति महिला की हत्या कर शव ठिकाने लगाने आया है। देखते ही देखते गांव वालों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने मकान मालिक को पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ ने उसकी स्कॉर्पियो कार को घेरकर आग के हवाले कर दिया, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई।  

घटना की सूचना मिलते ही मुसहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए मकान मालिक को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और राज छिपा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं मकान मालिक से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।