मोतिहारी पुलिस ने करोड़ों के ड्रग्स के साथ 5 तस्कर को किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 14 2024
मोतिहारी पुलिस ने करोड़ों के ड्रग्स के साथ 5 तस्कर को किया गिरफ्तार

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से सात करोड़ रुपये की नशीली पदार्थों की खेप बरामद की गई है। यह कार्रवाई छतौनी और रामगढ़वा थाना क्षेत्र में गुरुवार को की गई। जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन और ब्राउन शुगर बनाने के रसायन जब्त किए।

छापेमारी में क्या मिला?

पुलिस के मुताबिक छतौनी थाना क्षेत्र से लगभग 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। जबकि रामगढ़वा क्षेत्र से ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन मिले हैं। इन नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जिससे ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

नेपाल से आ रहे थे नशीले पदार्थ

मोतिहारी पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बिहार लाए जा रहे हैं। इस सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर मोतिहारी पुलिस और NCB की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में दो वैशाली जिले के निवासी रंजीत यादव, रूपेश यादव, सर्वेश यादव सहित अन्य तस्कर शामिल हैं।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद नशे का कारोबार जारी

बिहार में करीब आठ साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद तस्कर शराब के साथ-साथ नशीले पदार्थों का कारोबार करते रहे हैं। यह घटना यह दर्शाती है कि तस्कर अब ड्रग्स और सुखा नशा चोरी-छिपे लोगों तक पहुंचा रहे हैं। मोतिहारी पुलिस लगातार इस तरह की तस्करी और नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके यह कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा।

पुलिस की कार्रवाई और तस्करों से पूछताछ

मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि इस नेटवर्क के बड़े रैकेट तक पहुंचा जाए। तस्करों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।