मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत मोबाइल चोर गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 04 2025

मुजफ्फरपुर : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री सुरक्षा और सामान चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन 'यात्री सुरक्षा' के तहत बीते शुक्रवार को एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पोस्ट की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक, लालबाबू और प्रधान आरक्षी शंभूनाथ साह शामिल थे, ने पश्चिमी यार्ड स्थित बटलर कारखाना के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति मस्जिद की ओर रेल लाइन पकड़कर तेजी से भाग रहा था। टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ा।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद राजा (24), पिता स्व. मोहम्मद कल्लू, राम बाग चौक निवासी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से ओप्पो और पोको ब्रांड के दो टचस्क्रीन मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000 है। मोबाइलों में एक एयरटेल सिम भी पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मोबाइल टाटा एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री से चोरी किए गए थे।
गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के बाद जीआरपी मुजफ्फरपुर को सौंप दिया गया। जीआरपी द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और बरामद मोबाइल यात्रियों को लौटाने की प्रक्रिया जारी है। रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्यवाही से यात्रियों के बीच सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।