किऊल स्टेशन से चोरी की मोबाइल और धारदार हथियार के साथ नाबालिग गिरफ्तार
- Post By Admin on May 03 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल जंक्शन पर शनिवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बड़ी कार्यवाई करते हुए एक नाबालिग चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। प्लेटफॉर्म संख्या 03/04 के झाझा साइड पर हुई इस कार्यवाई में चोरित मोबाइल फोन और एक धारदार हथियार (पेंसिल कटर) बरामद किया गया।
गिरफ्तार किशोर की पहचान रामजानी सिंह (13), निवासी – पुरुलिया, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। आरपीएफ के अनुसार, किशोर के पास से ओप्पो कंपनी का एक स्मार्टफोन (अनुमानित मूल्य ₹15,000) बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने यह मोबाइल ट्रेन संख्या 12331 से चोरी किया था।
इस सफल कार्यवाई का नेतृत्व किऊल पोस्ट के निरीक्षक प्रशांत कुमार के निर्देशन में सअनि मदन मोहन सिंह और आरक्षी शिवशंकर कुमार ने किया। गिरफ्तारी के बाद नाबालिग को मौके पर आवश्यक कागजी प्रक्रिया, फोटोग्राफी और मानवाधिकार के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए जीआरपी किऊल को सौंप दिया गया है। फिलहाल कांड पंजीकरण की प्रक्रिया जीआरपी द्वारा की जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल की इस सजगता ने यात्रियों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है। स्थानीय यात्रियों और आम नागरिकों ने आरपीएफ की त्वरित कार्यवाई की सराहना की है।