दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल पक्ष फरार

  • Post By Admin on Nov 18 2024
दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल पक्ष फरार

लखीसराय : जिले के टाउन थाना क्षेत्र के नेरी चरोखरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। यह घटना शनिवार देर रात की है। मृतका की पहचान 21 वर्षीय सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है।

नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ससौर गांव निवासी मृतका के पिता दामोदर पासवान ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे उन्हें बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। जब वे रात 12 बजे बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को अचेत अवस्था में पाया। बेटी के पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य घर से फरार थे। फिर परिजन तुरंत अपनी बेटी को लखीसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका की मां रेणु देवी ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बेटी की शादी में ढाई लाख रुपये नगद और अन्य कीमती सामान दहेज में दिया गया था। लेकिन पिछले छह महीनों से पति ऋतिक पासवान एक लाख रुपये नगद और एक बाइक की मांग कर रहा था। मृतका की मां ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाया जाता था और मारपीट की जाती थी। सरस्वती के आठ माह की एक बच्ची भी है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतका के परिजनों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है।

यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि समाज में दहेज जैसी कुप्रथा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। आठ माह की मासूम बच्ची के भविष्य और एक निर्दोष महिला की जान जाने की कीमत आखिर कौन चुकाएगा?