अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 15 2024
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिसमें 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में चार शराब पीने वाले और दो शराब विक्रेता शामिल हैं। शराब पीने वालों में मानपुर बाजार, चानन थाना के राजकुमार लहेरी, बछीया विद्या, हलसी थाना के विकास कुमार, धरमपुर, चानन थाना के अधिक बिंद और प्रतापपुर, हलसी थाना के राजो यादव शामिल हैं। 

वहीं शराब बेचने वालों में कैन्दी, हलसी थाना के तारो देवी और जयनगर लाली पहाड़ी, कवैया थाना के अमलेश कुमार का नाम है। जिनके पास क्रमशः 1.5 लीटर और 1 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी नज़र रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।