आठ मवेशी समेत मैजिक वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 18 2024
आठ मवेशी समेत मैजिक वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के दूरडीह नहर पर अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन कर रहे एक टाटा मैजिक वाहन (BR09 GA 0464) को पुलिस ने जब्त कर लिया। वाहन में दो गाय, पांच बछड़े और एक पाड़ा कुल आठ मवेशी अमानवीय तरीके से लदे पाए गए। रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपीसीए टुनटुन कुमार पासवान और अन्य पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की।

मौके पर ग्रामीणों द्वारा रोके गए वाहन की तलाशी ली गई जिसमें मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज और चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन चालक सह मवेशी मालिक, शेखपुरा जिले के बरुई निवासी स्वर्गीय अब्दुल गनी के पुत्र मो. अशरफ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से मवेशी परिवहन करना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं और क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।