प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, खूंटी के जंगल में मिला युवती का कंकाल

  • Post By Admin on Nov 26 2024
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, खूंटी के जंगल में मिला युवती का कंकाल

खूंटी : जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोजोदाग गांव के पास स्थित भगवान पांजी टोंगरी के घने जंगल में रविवार को एक युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर से युवती की तस्वीर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अन्य सामान बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

घटनाक्रम का खुलासा:
रविवार को ग्रामीणों ने जरियागढ़ पुलिस को सूचना दी कि जंगल में एक मानव खोपड़ी, काले रंग के बैग में कपड़े और अन्य सामग्री पड़ी हुई है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सामान जब्त किया और जांच शुरू की। घटनास्थल से बरामद फोटो के जरिए मृतका की पहचान लापुंग थाना क्षेत्र के मलगो पतराटोली गांव निवासी गांगी कुमारी के रूप में हुई।

प्रेमी पर हत्या का आरोप:
मामले की जांच के दौरान मृतका के परिवार ने जोजोदाग गांव निवासी नरेश भेंगरा, पिता मोहर भेंगरा, पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नरेश को गिरफ्तार कर लिया। तोरपा डीएसपी ख्रीस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने आरोपी को पकड़ने का अभियान चलाया।

पुलिस की कार्रवाई जारी:
पुलिस के अनुसार नरेश और गांगी कुमारी के बीच प्रेम संबंध थे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद के चलते नरेश ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने युवती के कंकाल को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।