गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश, 12 लाख रुपये जलकर राख
- Post By Admin on Nov 18 2024

खूंटी : जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के बिचना गांव के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में अपराधियों ने चोरी की बड़ी कोशिश की। अपराधियों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम को काटने का प्रयास किया लेकिन इस कोशिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एटीएम को काटने के दौरान उसमें आग लग गई। जिससे उसमें रखे करीब 12 लाख रुपये जलकर राख हो गए।
घटना रात के समय की है। जब अपराधियों ने पहले बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया ताकि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटना शुरू किया। जैसे ही एटीएम के कैश बॉक्स को काटने की कोशिश की गई, उसमें आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और पूरे कैश बॉक्स में रखे हुए 12 लाख रुपये जलकर राख हो गए।
एटीएम में लगी आग के साथ ही अलार्म (सायरन) बजने लगा। जिससे अपराधी समझ गए कि उनकी योजना विफल हो चुकी है। अलार्म सुनकर अपराधी मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस पूरी घटना में उन्हें कोई भी नकदी हाथ नहीं लगी लेकिन बैंक को काफी नुकसान हुआ है।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा क्योंकि उन्होंने कई सुराग छोड़े हैं। जिनके आधार पर उनकी पहचान की जा सकती है।
यह घटना न केवल बैंकिंग सुरक्षा की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि अपराधी किस हद तक अपनी नापाक मंशाओं को पूरा करने के लिए जा सकते हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।